Header Ads Widget

https://tech-pro-tips.blogspot.com/2021/07/best-5g-phones-2021.html

Ticker

6/recent/ticker-posts

How to earn from Facebook। फेसबुक से पैसे कैसे कमाएँ।

Facebook Page se kaise kamaye?
फेसबुक पेज से कैसे कमाएँगे?

आज सबसे अच्छा तरीका है कि आप Facebook Earning करें । ऐसे में यदि कोई उपयोगकर्ता फेसबुक पेज से विज्ञापन पोस्ट या पेज पर पेड पोस्ट द्वारा पैसे कमाना चाहता है तो वह बिलकुल सही जगह है। जैसे की आपको सब को पता होगा फेसबुक (FB) दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है। इस पर रोज 1.8 बिलियन लोग ऑफ़लाइन होते हैं जो की फेसबुक को 660 सबसे अधिक आबादी वाले स्थान बनाते हैं। ऑफ़लाइन मेक मनी थ्योरी के अनुसार पैसे कमाने के लिए 2 चीज़े बहुत जरुरी है। ऑनलाइन पैसा कहा से कमाना (स्रोत) ऑनलाइन पैसा व्हाट्स कमा है (शेयर या फेसबुक उपयोगकर्ता) एफबी पर सिग्नल यानि उपयोगकर्ता बहुत ही आपको बेहतर और आसान तरीका से उपयोगकर्ता के सामने आय स्रोत रखते हैं और उन्हें पैसे कमाना है।अब कड़ी कनेक्शन का स्रोत कैसे होगा इसके बारे में विस्तार से समझे, 

Also Read :-

Also Read :-

Also Read :-

1. Affiliate Marketing :-


Online पैसे कमाने के लिए सबसे Popular Source है Affiliate Marketing क्योकि इससे आप बिना कोई मेहनत किये लाखो रुपये कमा सकते है. बस आपको ऑनलाइन किसी भी Affiliate Program से जुड़ना होगा.

 अगर आपके पास कोई ब्लॉग है तो आप अपने ब्लॉग को Facebook पर शेयर करके अपने ब्लॉग का Earning बढ़ा सकते है. या फिर आप किसी Blogger, App Developer, Website Designer, Product Firm से Facebook paid promotion पैसा कमा सकते है. नोट- किसी भी तरह के promotion के लिए आपके पास , आपका खुद का Facebook Group, Page होना चाहिए | जिस पर कम से कम 10000 Member या 10000 like हो | 

2. Product sale :-
अगर आपके पास कोई Shop, Farm है तो आप अपने Product को Facebook पर शेयर करके अपना Financial Status Increase कर सकते है. या आप अगर किसी Company के लिए Marketing का काम करते है और आपको किसी Product को Sale करने के Target मिला है. तो आप helpdesk से अपने Target को Complete कर सकते है और अपने सैलरी में Increament कर सकते है.

3. Audience Network :-
यह FB का अपने monetization program है जिससे किसी भी page को AdSense की तरह monetize कर सकते है और अपने page पर share किये जाने वाले video और article से पैसे कमा सकते है. इस तरीका का इस्तेमाल करके बहुत से top social media owners बहुत से पैसे कमा रहे है और आपको इसपर गूगल की तरह है ही CPC और CPM मिलता है. Facebook Page से पैसे कैसे कमाए? अब आपको ये समझ में आ गया होगा की पैसे कहा से कमाना है (Income Source) और पैसे किससे कमाना है followers. अब बस आपको ये समझना है इनका use करके पैसे कैसे कमाना है | तो चलिए देखते है …

 #1- Share Affiliate link on facebook:-
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले आपको किसी भी Affiliate Network पर Account Create करना है. Flipkart Affiliate account बनाये Amazon Affiliate Account बनाये अब आपको जिस भी Product का Affiliate link चाहिए आप उस Product का URL Address Copy करके Affiliate account को open करे और “Affiliate link Generator” में उस product का URL पेस्ट कर दे. उसके बाद OK पर click करके Link Generate करे |

अब आप उस link को Facebook Page, Group, या Buy & Sale Group पर शेयर कर दे अगर आपके शेयर किये हुए link पर click करके कोई User, Product Buy करता है | तो आपको उस Product के Price का 10% आपको मिलेगा | share Product On facebook Get Paid Ads: अगर आपके पास Facebook पर ऐसे Group या Page है जिसपर 10000 मेम्बर या like है. तो आप किसी Brand, Website का logo, Picture Ads & Video ads को Page पर Share करके Direct Paid Promotion कर सकते है. जिसका Page Like Millions में होता है Advertiser खुद से उसे Contact करते है. जिसका Page Live थोडा कम होता है वह Feverr जैसे Online Marketplace में जाकर Advertiser के साथ Connect होते है. दोस्तों उम्मीद है आपको Facebook page से पैसे कैसे कमाए? और इसके कितने earning तरीके हैं? इस सवाल के बारे में अच्छी जानकरी मिली हो | क्योकि मैंने इस पोस्ट में Facebook से पैसे कमाने के सबसे आसान और सबसे Popular तरीको के बारे में बताया है | इनसे कोई भी बहुत आसानी के साथ महीने का 5000 से 10000 रुपये एक्स्ट्रा कमा सकता है | और भी ऐसे बहुत से तरीके है जिनसे आप Facebook पर पैसे कमा सकते है जैसे की Posting Ads on Facebook for Money, Social Media Marketing. उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया हो और आपके लिए हेल्पफुल रहा हो |अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई भी सुझाव या विचार है तो आप हमें कमेंट जरुर करे | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ